उज्जैन: झूलेलाल की 31 फुट मूर्ति का अनावरण, सांसद और मंत्री ने सिंधी समाज के लोगों के साथ खूब लगाए ठुमके - महाकाल की नगरी में झूलेलाल की 31 फुट मूर्ति
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल की नगरी में भगवान झूलेलाल की 31 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया गया. जिसमें मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, सांसद शंकर लालवानी और पूर्व मंत्री रहे विधायक पारस जैन सहित कई दिग्गज शामिल हुए. जिन्होनें सिंधी समाज के लोगों के साथ खूब ठुमके भी लगाए. सिंधी कॉलोनी चौराहे पर भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए और सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल के गाने गाकर समा बांधां. मंत्री यादव ने कहा, सिंधी समाज का देश के बंटवारे के बाद देश हित में अहम योगदान रहा है. भगवान झूलेलाल का जन्म तब हुआ, जब धर्म की हानि होने का समय था और धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था, अत्याचार हो रहा था. तब सिंधु नदी किनारे भगवान झूलेलाल प्रकट हुए और सबके कष्ट हरके मानव जीवन को बचाया. आज सिंधु तट भारत के हिस्से में नहीं है, लेकिन महाकाल की नगरी से प्रार्थना की गई कि अखंड भारत हो और भारत वासी सिंधु तट को स्पर्श कर सकें, जहां चारों वेदों की रचना हुई.