बिजली के लटकते तार से ट्रेक्टर-ट्रॉली में लगी आग - खरगोन ट्रैक्टर ट्राली में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11160492-thumbnail-3x2-khr.jpg)
खरगोन। जिले में भूसा भरकर रहगुन से सेगांव आ रहे ट्रेक्टर ट्रॉली में आग लग गई. वहीं चालक की सूझ बूझ से ट्रेक्टर ट्रॉली को बचा लिया गया.खरगोन जिले की सेगांव पुलिस चौकी के ग्राम रेहगुन में चारे से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बिजली के झूलते तारों से टकराने के बाद अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ट्रॉली से आग की लपटें उठने लगी. जिसके बाद ट्रैक्टर के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जलती ट्रॉली को करीब आधा किलोमीटर दूर तक दौड़ा कर ट्रॉली में लगे हाइड्रोलिक सिस्टम से जलते चारे को सड़क पर फेंका. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर का चालक गोलवाड़ी से चारा भरकर रेहगुन अपने गांव आ रहा था, तभी बीच सड़क पर बिजली के जुलते तार ट्रॉली में रखे सूखे चारे से टकरा गए. जिससे पूरी ट्रॉली में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही सेगांव पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और पंचनामा बनाया.