संसद में आज: लोकसभा में बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने शटल पैसेंजर और इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू करने की मांग उठाई - लोकसभा में बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने मांग उठाई
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद उदय प्रताप सिंह ने लोकसभा में कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों और उनके स्टॉपेज फिर से शुरू करने की मांग लोकसभा में उठाई. इस दौरान सांसद ने लोकसभा में इटारसी-कटनी शटल पैसेंजर, नागपुर-भुसावल इंटरसिटी एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने और ट्रेन के स्टॉपेज की मांग उठाई. सांसद ने कामायनी एक्सप्रेस का स्टॉपेज सिवनी, बानापुरा और जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस का स्टापेज करेली में किए जाने की मांग लोकसभा में रखी. सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि, इटारसी-कटनी पैसेंजर जोकि कोरोनाकाल में बंद कर दी गई थी. साथ ही अन्य छोटे-छोटे स्टॉपेज को भी बंद किया गया था, उसे दोबारा शुरू किया जाए. जिससे छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन पर फिर से यह सुविधा यात्रियों को मिल सके.