नैना के साथ दिखे 4 शावक, कान्हा के पर्यटकों में रोमांच - 4 शावक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11018891-thumbnail-3x2-shahi.jpg)
मंडला। कान्हा नैशनल पार्क में लंबे अरसे बाद एक बार फिर बाघिन नैना और उसके बड़े हो रहे शावकों का दीदार हुआ. यहां पहुंचे रोमांच से भरे शैलानियों ने इसका वीडियो बनाया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. पर्यटकों को यह नजारा दिन भर की सैर करने पर मिला, एक बाघिन के साथ उसके 4 शावक सैर करते हुए दिखाई दिए. यह थी कान्हा टाइगर रिजर्व की सबसे प्रसिद्ध बाघिन T-76 नैना और उसके 4 शावक जो कि कान्हा जोन में दिखाई दिए. ये तेजी से बड़े हो रहे हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि मदमस्त बेफिक्र होकर ये बाघ सैर कर रहे हैं.