टाइगर ने मुड़कर अचानक देखा, पर्यटकों के उड़े होश - उमरिया पर्यटक
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहुंचे पर्यटक उस समय स्तब्ध रह गए जब बांधवगढ़ के बफर जोन में अग्रेसिव मूड से चल रहा टाइगर पीछे से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर रहे पर्यटकों की ओर अचानक पलटकर देखने लगा. अमूमन टाइगर्स की अपनी मदमस्त चाल में चलते समय ऐसी गतिविधि कभी-कभी करते हैं, लेकिन टाइगर की इस गतिविधि को देख पर्यटकों के होश उड़ गए.