Suresh Rathkheda on Congress: सुरेश राठखेड़ा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जानें- क्यों बताया कांग्रेस प्रत्याशी को हत्यारा, पास बैठाने को लेकर कही बड़ी बात - Suresh Rathkheda said Congress candidate as a murderer
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। पोहरी विधान सभा के बैराड़ में भारतीय जनता पार्टी से पार्षद पद के प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने किया. भाजपा की महिला प्रत्याशी सेवा तुलाराम यादव के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे राज्य मंत्री ने कहा कि, सभी कार्यकर्ता तन मन से मेहनत में जुट जाएं. मंत्री राठखेड़ा ने कहा कि, यदि बैराड़ में भाजपा विजय होती है तो पोहरी विधानसभा में भी भाजपा की विजय होना निश्चित है. इसलिए सभी कार्यकर्ता व्यक्ति विशेष को न देखते हुए, मात्र पार्टी के लिए कार्य करें और बैराड़ मे भाजपा को विजयी बनाएं. मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, अगर कांग्रेस इतनी अच्छी पार्टी होती तो मैं इस्तीफा देकर भाजपा में नहीं आता. इसलिए भाजपा को विजयी बनाएं, क्योंकि भाजपा ही विकास कर सकती है. गर्मजोशी में मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने यह भी कह दिया कि, यदि कांग्रेस से चुना हुआ पार्षद मेरे पास आता है, तो मैं उसे अपने पास ऐसे बेठाउँगा, जैसे किसी हत्यारे को बैठाया जाता है.