Kuno National Park ऐतिहासिक घड़ी का गवाह बना देश, PM मोदी ने चीतों को पिंजरे से रिहा कर कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा, देखें वीडियो - श्योपुर में पीएम मोदी
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। पीएम नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के श्योपुर पहुंचे. उन्होंने नीमिबिया से आए चीतों को रिइंट्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत कूनो नेश्नल पार्क के एनक्लोजर में छोड़ा. यहां प्रधानमंत्री के लिए 10 फीट ऊंचा प्लेटफॉर्मनुमा मंच बनाया गया था. इसी मंच के नीचे पिंजरे में चीते थे. PM मोदी ने लीवर के जरिए बॉक्स को खोला. बॉक्स खुलते ही चीते कूनो पार्क में दाखिल हो गए. इस दौरान पीएम ने उनकी तस्वीरें भी कैमरे में कैद कर लीं. इस मौके पर सीएम शिवराज और राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी मौजूद रहे. कूनो पालपुर सेंचुरी में नामीबिया से कुल 8 चीते, जिसमें 5 मादा और 3 नर आए हैं. चीतों को लेकर नामीबिया से स्पेशल कार्गो प्लेन शनिवार सुबह ग्वालियर पहुंचा. यहां केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नए मेहमानों का स्वागत किया. इसके बाद ग्वालियर से चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए चीतों को कूनो भेजा गया. इस ऐतिहासिक घड़ी का गवाह पूरा देश बन रहा है. (Sheopur Kuno National Park) (PM Modi Releases Cheetahs at kuno National Park) (MP Cheetahs Project)
Last Updated : Sep 17, 2022, 12:21 PM IST