सीधी : जिले के राजस्व विभाग के नायाब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ गया है. शनिवार को लोकायुक्त पुलिस ने नायाब तहसीलदार को 25 हजार रु की घूस लेते पकड़ा है. नायाब तहसीलदार ने जमीन नामांतरण के लिए किसान से 50 हजार की घूस की डिमांड की थी, जिसकी पहली किस्त लेते ही लोकायुक्त ने उसे धर दबोचा.
किसान ने की थी लोकायुक्त से शिकायत
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक तहसीलदार वाल्मीकि साकेत द्वारा कृषक आशु शुक्ला की जमीन के नामांतरण के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी गई थी. परेशान होकर किसान ने लोकायुक्त पुलिस रीवा को इसकी सूचना दी. इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की पुष्टि की और फिर आरोपी नायाब तहसीलदार को पकड़ने की योजना बनाई.
लोकायुक्त ने भेजी नोटों की गड्डी
कृषक आशु शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है, '' जमीन के नामांतरण के लिए मुझसे पहले 1 लाख रु की मांग की गई लेकिन मामला 50 हजार रु में तय हुआ. इसमें से पहली किस्त के रूप में 25 हजार आज मुझे देने थे. इसके बाद लोकायुक्त रीवा द्वारा दी गई नोट की गड्डी लेकर में नायाब तहसीलदार को देने पहुंचा, जिसके बाद कार्रवाई हुई.''
यह भी पढ़ें-
- 'सौरभ शर्मा तो एक छोटी मछली है, मगरमच्छ कोई और है' लोकायुक्त की रेड से एमपी में उथल-पुथल
- "बिल पास कराना है तो 30 हजार जेब में डालो", मैहर CMO को लोकायुक्त ने दबोचा
वहीं इस पूरे मामले को लेकर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है, '' 12 सदस्यीय टीम द्वारा पहले हमने घेराबंदी की और नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. अभी जांच की जाएगी और कार्रवाई शाम तक चलने वाली है.''