भोपाल: बीते दिन जंगल में मिले भारी मात्रा में गोल्ड और करोड़ों के कैश के मामले में लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग से नौकरी छोड़ने के बाद सौरभ शर्मा ने अपने मित्र के साथ मिलकर परिवहन विभाग की दलाली और परिवहन चौकियां से अवैध वसूली का काम लगातार जारी रखा. आरोप है कि उसने सालभर में लगभग 100 करोड़ रु की काली कमाई को यहां से वहां किया है. इसके साथ ही जिस गाड़ी से करोड़ों रुपए नगदी और सोना पकड़ा गया, वह सौरभ शर्मा ने ही अपने दोस्त के नाम से खरीदी थी. वहीं, जांच के दौरान सौरभ शर्मा के आवास और कार्यालय से करीब 8 करोड़ की संपत्ति और मिली है.
आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
न्यायालय से सर्च वारंट मिलने के बाद 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को कार्रवाई की गई, जिसमें लोकायुक्त की 2 टीम ने सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित मकान और कार्यालय में जांच की गई. जिसमें सौरभ शर्मा के पास आय से अधिक संपत्ति होना पाया गया. इसे लेकर लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश पर सौरभ शर्मा के विरुद्ध प्राप्त गोपनीय सत्यापन के बाद अपराध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
- काली कमाई का कुबेर निकला अदना सा कांस्टेबल, 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश के बाद मिली अकूत संपत्ति
- भोपाल के जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड से क्या कनेक्शन
करीब 8 करोड़ की संपत्ति मिली
लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान सौरभ शर्मा के मकान पर 3 करोड़ 86 लाख कीमत की संपत्ति पाई गई. जिसमें वाहन, घर के सामान, आभूषण और नकदी भी शामिल है. वहीं, आरोपी के कार्यालय जहां उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर का निवास भी है, करीब 4 करोड़ 12 लाख की संपत्ति पाई गई. दोनों जगह से कुल मिलाकर करीब 8 करोड़ की संपत्ति पाई गई है. बताया गया कि जांच में मिले अभिलेखों का परीक्षण कर विवेचना की जाएगी और उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.