ETV Bharat / state

यमराज बन पुलिस ने चलाया अभियान, यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर काटा चालान - INDORE TRAFFIC RULES AWARENESS

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने यमराज बन लोगों को ट्रैफिक नियमों का पढ़ाया पाठ, साथ ही चालान काटकर की कार्रवाई.

INDORE TRAFFIC RULES AWARENESS
यमराज बन पुलिसकर्मी ने वाहन चालकों को दी समझाइश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 8:34 PM IST

इंदौर: पुलिस के द्वारा लगातार ट्रैफिक अवेयरनेस को लेकर अलग-अलग तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा यमराज बनकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न चौराहों पर यमराज ने खड़े होकर वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी. साथ ही चालान काटकर कार्रवाई की गई.

पुलिस ने यमराज बन किया लोगों को जागरूक

पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों को लेकर हमेशा लोगों को सतर्क किया जाता रहा है. बीते दिनों पुलिस ने 7 दिनों तक अलग-अलग तरह से एक अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया. बावजूद इसके कई जगहों पर अभी भी वाहन चालकों द्वारा रेड सिग्नल तोड़ने और हेलमेट नहीं लगाने का मामला सामने आया है.

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

अब पुलिस के द्वारा अलग-अलग तरह के जतन किए जा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस यमराज के गेटअप में सड़क पर उतर गई. इस दौरान यमराज ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को रोका और उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी. साथ ही यमराज बने पुलिसकर्मी ने रॉन्ग साइड से आने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की.

इस प्रोग्राम के बारे में बताते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, "ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत ही इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में कई और अभियान इस तरह के चलाए जा सकते हैं."

इंदौर: पुलिस के द्वारा लगातार ट्रैफिक अवेयरनेस को लेकर अलग-अलग तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा यमराज बनकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न चौराहों पर यमराज ने खड़े होकर वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी. साथ ही चालान काटकर कार्रवाई की गई.

पुलिस ने यमराज बन किया लोगों को जागरूक

पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों को लेकर हमेशा लोगों को सतर्क किया जाता रहा है. बीते दिनों पुलिस ने 7 दिनों तक अलग-अलग तरह से एक अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया. बावजूद इसके कई जगहों पर अभी भी वाहन चालकों द्वारा रेड सिग्नल तोड़ने और हेलमेट नहीं लगाने का मामला सामने आया है.

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

अब पुलिस के द्वारा अलग-अलग तरह के जतन किए जा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस यमराज के गेटअप में सड़क पर उतर गई. इस दौरान यमराज ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को रोका और उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी. साथ ही यमराज बने पुलिसकर्मी ने रॉन्ग साइड से आने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की.

इस प्रोग्राम के बारे में बताते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, "ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत ही इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में कई और अभियान इस तरह के चलाए जा सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.