सिवनी: शहरी इलाके में लंगूर को लगा करंट, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Seoni urban area forest department rescued
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। शहर से सटे लुघरवाड़ा के तिरुपति नगर से एक लंगूर का सफल रेस्क्यू किया गया है. दरसल वहां के रहवासियों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई थी कि एक लंगूर करंट लगने से घायल हो गया है. जिसके बाद उड़न दस्ता प्रभारी हरवेंद्र बघेल, सिवनी परिक्षेत्र अधिकारी शुभम बरोनिया के निर्देश पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर जाल की सहायता से सुरक्षित रेस्क्यू कर वैटनरी डॉ. से इलाज के बाद स्वस्थ हालत में लंगूर को सुरक्षित वनक्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया गया.