सीहोर TI का अनोखा अंदाज! गरबा महोत्सव में गाया 'मुसाफिर हूं यारों...' गाना, देखें वीडियो - सीहोर टीआई का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। नगर के कोतवाली थाने में पदस्थ टीआई एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. टाउन हॉल के गरबा कार्यक्रम में पहुंचे टीआई नलिन बुधौलिया फिल्म परिचय का सुपर हिट गाना 'मुसाफिर हूं यारों न घर है न ठिकाना' गाते हुए नजर आए. नलिन बुधौलिया द्वारा गाये इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जनता द्वारा टीआई की काफी सराहना की जा रही है. (Sehore TI Unique Style) (Sehore TI Sang song in Garba festival) (Sehore TI Singing Video)