किसान पर टूटा दुख का पहाड़! बेटी की शादी से पहले नरवाई की आग में जलकर खाक हुआ घर, अब कैसे होगी शादी? - सतना नरवाई की आग में घर खाक
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। शादी का घर नरवाई की आग में जलकर राख हो गया. रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में नरवाई में आग लगाने की वजह से गरीब किसान रमेश प्रसाद द्विवेदी का घर जलकर खाक हो गया. 3 मई को रमेश द्विवेदी की बेटी सारिका द्विवेदी का विवाह होना है. ऐसे में पूरा घर जल कर खाक हो जाने से परिवार सड़क पर आ गया. मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई. गरीब किसान की बेटी के विवाह करने के लिए हर संभव मदद दिलाने को लेकर समाज सेवी संगठन, जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी सहित लोग बढ़-चढ़कर सामने आए. गरीब किसान की बेटी के विवाह में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे, ऐसे में सभी लोग हर संभव मदद कर रहे हैं. वहीं स्थानीय विधायक विक्रम सिंह ने किसान के घर पहुंचकर उसके घर के हालात जाने और हर संभव मदद के लिए सामने आए. (satna farmer home fire) (before daughter marriage house burnt in satna)