सतना: युवक के साथ 3 दबंगों ने की मारपीट, 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को पुरानी रंजिश की आशंका - सतना लाइव मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर करने का ट्रेंड बनता जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के गुजरा गांव से सामने आया है. यहां विवेक केवट नाम के युवक को खेत में ले जाकर महेंद्र केवट और उसके दो अन्य साथियों ने लात, घूंसे, लाठी, डंडे से जमकर मारपीट की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही रामपुर बघेलान पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. डीएसपी ख्याति मिश्रा के मुताबिक " मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. फरियादी ने मारपीट की शिकायत रामपुर थाने में दर्ज कराई है. आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है". (Satna assault viral Video)