सरदार सरोवर बांध के बैकवॉटर से टापू बना बड़वानी,जान जोखिम में डाल स्कूल जाते हैं छात्र - सरदार सरोवर बांध बैकवॉटर

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 29, 2022, 4:56 PM IST

बड़वानी। नर्मदा नदी के बैकवॉटर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. नर्मदा के ऊपरी हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से वर्तमान में नर्मदा का जलस्तर 139 मीटर के करीब है. नदी के पास बसे गांवों में पानी पहुंच गया है. खेती में भी किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों को टापू बने गावों से बैकवॉटर से पैदल होकर गुजरना पड़ रहा है, इसकी वजह से उन्हें जान का खतरा भी बना रहता है. सरदार सरोवर डैम के बैकवॉटर की जद में नर्मदा किनारे करीब 3 किलोमीटर तक के घर आ गए हैं. मुआवजे और उचित पुनर्वास की मांग को लेकर लोग खतरों के बीच रहने को मजबूर हैं. गांव पिछोड़ी में एनवीडीए ने 9 अलग अलग स्थानों पर प्लॉट दिए हैं, लेकिन उनकी खेती पिछोड़ी ग्राम के आसपास है, ऐसे में डूब प्रभावित खतरों के बीच ही जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं. sardar sarovar dam, backwater affect barwani human life, students reach school risking lives in barwani

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.