Rewa: तेज रफ्तार कार सवार ने एसपी आफिस के पास लहराया चाकू, आरक्षक ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को दबोचा - Rewa car rider opened window and waved knife
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। सरफिरे युवक ने शहर में तेज रफ्तार कार ड्राइव करते हुए एसपी आफिस के पास से निकला और विंडो खोलकर चाकू लहराते मीडिया के कैमरे में कैद हो गया. युवक द्वारा की गई इस हरकत से राहगीर डर गए, इसके बाद आरक्षक ने कार सवार युवक का पीछा कर लिया. इसके बाद जान जोखिम में डालकर अमहिया थाना में पदस्थ आरक्षक ने साहस दिखाया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को दबोचा लिया. युवक गिरफ्तार पुलिस पूछताछ कर रही है.