Rewa ATM Booth: एटीएम से पैसे निकालते चाचा का भतीजे ने बनाया वीडियो, देखकर नही रोक पाएंगे हंसी - Cow sitting at Rewa ATM booth
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित एक ATM में पैसे निकालने गए चाचा का भतीजे ने पैसे निकालते समय वीडियो मोबाइल में रिकार्ड कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर खुद की हंसी नहीं रोक पा रहे है. चाचा और भतीजा पैसा निकालने एटीएम बूथ पहुंचे थे. लेकिन पहले से ही वहां एक गाय मौजूद थी. गाय ने पूरे एटीएम बूथ के अंदर गोबर कर रखा था. जिसके कारण नाक में टीशर्ट लगाकर चाचा पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान भतीजा खुद की हंसी नहीं रोक पाया और मोबाइल कैमरे में गुदगुदाने वाली घटना को कैद कर लिया.