Rewa BJP Worker Protest: बोरिया बिस्तर सहित धरना! थाना प्रभारी के कैबिन में बिस्तर लगाकर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, जानें कहां का है मामला - थाने में धरने पर बैठे प्रदीप पटेल
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। मऊगंज थाना में आज उस समय हडकंप मच गया, जब मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल (bjp mla pradeep patel) ने स्थानीय लोगों के साथ थाने पहुंचे, और धरना देने थाने में बैठ गए. हर बार की तरह इस बार भी भाजपा विधायक अपना बोरिया बिस्तर लेकर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी के कक्ष में बिस्तर लगाकर धरना देने लगे. विधायक कुछ दिनों पहले शराब दुकान के कर्मचारियों और असामाजिक तत्वों के बीच हुई मारपीट के मामले में न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि इस मामले में कुछ बेकसूर लोगों को शिकार बनाया गया है. मारपीट की इस घटना में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई थी, जिन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल (sanajy gandhi hospital) में भर्ती कराया गया था. मारपीट में घायल लोगों को न्याय दिलाने के लिए आज भाजपा विधायक थाने पहुंचे और थाने के अंदर ही धरना देने लगे. (Rewa BJP Worker Protest) (Rewa BJP MLA Pradeep Patel sitting on dharna in police station)