PM Modi Ujjain Visit: तय हो गया, बेदह खास समय पर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उज्जैन महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, जानें टाइम
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। प्रदेश सरकार के 3 मंत्री उज्जैन दौरे पर हैं. उन्होंने पीएम के आने से पहले महाकालेश्वर मंदिर के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की. प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री मोहन यादव और भूपेंद्र सिंह ने कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय सांसद विधायक, जिला अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद मंत्रियों ने समीक्षा बैठक की. प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे उज्जैन आएंगे. हेलीपैड से वे सीधा मंदिर में बाबा के दर्शन को पहुचेंगे और उसके बाद कॉरिडोर का निरीक्षण और नंदी द्वार पर पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण कर पीएम कार्तिक मेला ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि यह कार्यक्रम अभी आधिकारिक नहीं है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा इस अवसर पर पूरे प्रदेश में प्रत्येक ग्राम पंचायत नगर में जितने भी प्रमुख मंदिर है लोकार्पण के दिन सीधा प्रसारण वहां होगा. मंदिरों में विशेष पूजन अभिषेक होगा, देश दुनिया में प्रचार होगा. निर्माण पर लगभग 750 करोड़ रुपए सरकार द्वारा खर्च किए गए हैं.