पीएम मोदी लॉन्च करेंगे श्री महाकाल लोक का गान, गायक कैलाश खेर के सुरों से सजा है थीम सॉन्ग - मशहूर गायक कैलाश खेर
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। उज्जैन महाकाल लोक के लोकार्पण के समय सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर द्वारा जय श्री महाकाल लोक गान की प्रस्तुति दी जाएगी. विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक गान भी लॉन्च करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद कार्तिक मेला ग्राउंड पर जनसभा के दौरान इसकी लॉन्चिंग करेंगे. इसके बाद यह गान ऑफिशल तौर पर सोशल मीडिया पर जारी किया जाएगा. महाकाल की महिमा का गायन प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने संगीत देकर सुरों से सजाया है. महाकाल लोक के लोकार्पण को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसका एक ऑफिशल पोस्टर भी जारी किया गया है. pm modi launch shri mahakal folk anthem, mahakal folk anthem in ujjain, singer kailash kher sing mahakal folk anthem