Panchayat Election 2022: स्ट्रांग रूम में रखी मत पेटियां, पहरा दे रहे हैं प्रत्याशी, दिन-रात LED SCREEN के सामने बैठे आते हैं नजर - श्योपुर स्ट्रांग रूम मतपेटी के उम्मीदवार एलईडी द्वारा सुरक्षित
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। सरपंच प्रत्याशी को मतगणना से पहले मत पेटियों में बंद मत पत्रों से छेड़छाड़ होने की आशंका है. इसे लेकर वे अपने समर्थकों के साथ स्ट्रांग रूम में बंद मत पेटियों की खुद निगरानी कर रहे हैं. प्रशासन ने स्ट्रांग रूम के बाहर दीवार पर एक एलईडी लगवा दी है, जिसके माध्यम से वे दिन रात स्ट्रांग रूम के बाहर बैठकर मत पेटियों की निगरानी कर रहे हैं. 25 जून को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ था, जिनमें 93 में से ज्यादातर ग्राम पंचायतों की मत गणना वोटिंग के बाद उसी दिन कराई गई, लेकिन श्योपुर के सोंईकला सहित दर्जन भर से ज्यादा ग्राम पंचायतों की मतगणना नहीं हुई है. प्रशासन ने वहां की मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में लाकर रख दिया. सोईकला पंचायत में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी की आमने-सामने सीधे टक्कर है. इस वजह से कांग्रेस प्रत्याशी हरि सिंह मीणा और उनके समर्थकों को डर है कि, सत्ताधारी भाजपा पार्टी से ताल्लुक रखने वाला सरपंच प्रत्याशी गड़बड़ी करवा कर उन्हें चुनाव हरा सकता है.यही वजह है कि खुद प्रत्याशी और उनके समर्थक यहां दिन-रात पहरा दे रहे हैं. (Panchayat Election 2022) (Sheopur strong room ballot box candidates guarded by LED)