भोपाल: निशातपुरा पुलिस पहुंची पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल के घर, बेटी का मनाया जन्मदिन - Lapel Tree Colony of Nishatpura
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी भोपाल के निशातपुरा पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. लेपल ट्री कॉलोनी में रहने वाले पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल की 12 वर्षीय बेटी का जन्मदिन लॉकडाउन के चलते नहीं मना पा रहे थे. जिसके लिए बेटी बार-बार जिद कर रही थी और डिप्रेशन में चली गई थी. रिटायर कर्नल ने अपनी परेशानी निशातपुरा पुलिस से साझा की, जिसके बाद निशातपुरा पुलिस तुरंत ही केक लेकर पूर्व रिटायर कर्नल के घर पहुंच गई और केक कटवाया. पुलिस के इस कार्य की रहवासियों ने प्रशंसा की है.