पन्ना टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी की सुविधा, रात के अंधेरे में भी बाघों का दीदार कर रहे पर्यटक - पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को आकर्षित करती नाइट सफारी की सवारी
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी के नजारे भी पर्यटकों को रोमांचित कर रहे हैं. हाल ही में रिजर्व में टूरिस्ट के लिए नाइट सफारी की सुविधा शुरू की गई है. जिसमें रात के अंधेरे में बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों का दीदार करने के लिए पर्यटक देश के कोने-कोने से पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व में अभी तक दिन में पर्यटकों को कभी -कभी बाघ दिखाई देते थे, लेकिन अब नाइट सफारी के दौरान भी टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटक बाघों की अठखेलियां रोमांचित कर रही हैं. सोमवार रात को ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला. नाइट सफारी के दौरान एक बाघ तालाब किनारे अपनी प्यास बुझाते हुए पर्यटकों को दिखा, जिसे देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. पर्यटकों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों को अब रोजाना ही बाघ आसानी से देखने को मिल रहे हैं. यही कारण है कि भारी संख्या में पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आ रहे हैं.
पन्ना। पीटीआर में दिन की सफारी के साथ-साथ नाइट सफारी भी पर्यटकों के लिए कराई जाती है. जिसमें रात के अंधेरे में बाघों सहित अन्य जंगली जानवरों का दीदार करने के लिए पर्यटक देश के कोने-कोने से पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों का जलवा बरकरार है, अभी तक दिन में पर्यटकों को बाघ दिखाई देते थेस, लेकिन अब नाइट सफारी के दौरान भी टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटक बाघों की अठखेलियां देखकर रोमांचित हो रहे हैं. सोमवार रात को ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला. नाइट सफारी के दौरान एक बाघ तालाब किनारे अपनी प्यास बुझाते हुए पर्यटकों को दिखा, जिसे देख पर्यटक भी रोमांचित हो उठे. पर्यटकों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों को अब रोजाना ही बाघ आसानी से देखने को मिल रहे हैं. यही कारण है कि भारी संख्या में पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आ रहे हैं. (Night safari facility in PTR) (Night Safari Ride Attracting Tourists in Panna Tiger Reserve)