सांसद प्रज्ञा ने निगम कमिश्नर को लगाई फटकार, कहा- पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची है, कर क्या रहे हो आप ? - सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने निगम कमिश्नर को लगाई फटकार
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। पिछले 5 दिनों से लगातार पानी की समस्या आ रही है. ऐसे में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नगर निगम कमिश्नर को फटकार लगाते हुए जल्द पानी सप्लाई की बात कही है. फोन पर निगम कमिश्नर से चर्चा करते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि कल तक किसी भी हाल में पूरे शहर में पानी आ जाना चाहिए. इसका आश्वासन भी निगम कमिश्नर ने उन्हें दिलाया. कोलार से लेकर करोड़ तक भोपाल नगर निगम पानी की लाइन बदल रहा है. इसकी जगह नई लाइन बिछाई जा चुकी है. इसकी टेस्टिंग और तमाम व्यवस्थाओं के चलते पिछले 5 दिन से शहरवासी पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. भोपाल में कई जगह तो पिछले 3 दिन से पानी आया ही नहीं है. (water crisis in bhopal) (mp pragya singh thakur reprimanded commissioner) (water pipeline in bhopal)
Last Updated : May 16, 2022, 7:09 AM IST