दतिया : मशहूर अभिनेत्री व बीजेपी सांसद ने शनिवार को दतिया पहुंचकर प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पीतांबरा पीठ के दर्शन किए. उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और महाभारतकालीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया. कंगना के दौरे की खबर पाते ही उनके प्रशंसकों के साथ ही बीजेपी नेता और स्थानीय लोग मां पीताबंरा पीठ पहुंच गए. सांसद कंगना रनौत पारंपरिक भारतीय परिधान में पीतांबरा पीठ पहुंची.
कंगना के आने की खबर पाते ही उमड़े फैंस
कंगना ने पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की. पीठ के पुजारियों और मंदिर प्रबंधन ने कंगना का मंदिर में स्वागत किया. पुजारियों ने उन्हें विधिपूर्वक पूजा विधि समझाई और मंदिर के इतिहास के बारे में बताया. मंदिर का इतिहास सुनकर कंगना श्रद्धा भाव से झुक गईं. पूजा करने के बाद कंगना ने मंदिर प्रांगण में उपस्थित लोगों से भी मुलाकात की. वहीं, कंगना के साथ तस्वीर लेने के लिए उनके फैंस भी मंदिर पहुंच गए. कुछ लोगों ने उनके साथ तस्वीरे भी खिंचाई. भीड़ को देखकर पुलिस ने तगड़े सुरक्षा प्रबंध किए.
- दतिया में मां बगलामुखी की शरण में केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद दुबे, क्या मांगी मुराद
- बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मां पीतांबरा शक्तिपीठ में की विशेष पूजा, सपरिवार किया जलाभिषेक
कंगना ने साल 2024 में मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीता
बता दें कि कंगना रनौत 2024 में हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई हैं. वह महिला प्रधान फिल्मों में मजबूत इरादों वाली, अपरंपरागत महिलाओं के चित्रण के लिए जानी जाती हैं. उन्हें बॉलीवुड का क्वीन भी कहा जाता है. 2019 में मणिकर्णिका और पंगा जैसी फिल्म में अभिनय के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुका है. कंगना अब तक 5 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं. रनौत ने हाल ही में त्रिभाषी बायोपिक फिल्म तलाइवी में जयललिता की भूमिका निभाई. इसकी खासी चर्चा रही है. इसके अलावा कंगना अपने दबंग बयानों से हमेशा चर्चा में भी रहती हैं.