MP Mayor Election: उज्जैन में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, शिप्रा की सफाई और बिजली को बताया जीत का आधार - उज्जैन महापौर प्रत्याशी का नामांकन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। नगर निगम चुनाव (MP Mayor Election) के लिए कांग्रेस की ओर से महापौर पद के प्रत्याशी विधायक महेश परमार ( Ujjain mayor candidate Mahesh Parmar) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. (Mahesh Parmar Nomination) इस दौरान विधायक परमार के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नहीं थे. बता दें कांग्रेस ने सबसे पहले उज्जैन महापौर पद के लिए विधायक महेश परमार का नाम घोषित किया था. अब नामांकन भरने के बाद परमार ने शहर में मतदाताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है. महेश परमार ने शिप्रा के साथ शहर की सफाई व्यवस्था, बिजली की समस्या से निदान दिलाने की बात को जीत का आधार बताया है.(MP Urban body elections)