MP Panchayat Election: पंचायत चुनाव में 'स्टार' प्रचार, भजन गायिका शहनाज अख्तर ने जनपद सदस्य के पक्ष में मांगा वोट - Madhya Pradesh Three Tier Panchayat Election
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। मध्यप्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई. लोकसभा-विधानसभा चुनाव में ही नहीं, बल्कि अब पंचायत चुनाव में भी प्रत्याशी सेलिब्रिटी को बुलाने से नहीं चूक रहे. ऐसी ही तस्वीर मंडला जिले के जनपद पंचायत नैनपुर से सामने आई है. क्षेत्र क्रमांक 6 के पिंडरई में जनपद पंचायत के प्रत्याशी ने अपने चुनाव प्रचार के लिए सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर को बुलाया. शहनाज अख्तर ने रैली निकाली और गली-गली गांव घूम-घूम कर भजन गीत गाकर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर को अपने बीच देखकर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इसके अलावा गायिका ने भजन संगीत कार्यक्रम में देवी गीत की प्रस्तुति देकर प्रत्याशी के समर्थन वोट मांगा.(MP Panchayat Election) (Bhajan Singer Shahnaz Akhtar sought support by conducting rally) (Appealed to make win in Janpad Panchayat candidate)