MP Kargil Vijay Diwas 2022: CM शिवराज सिंह चौहान ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पुष्प अर्पित कर किया याद - कारगिल दिवस पर सीएम शिवराज ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। कारगिल विजय दिवस (MP Kargil Vijay Diwas 2022) के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. राजधानी भोपाल के शौर्य स्मारक पहुंचकर भारतीय सेना के शौर्य का स्मरण करते हुए शहीद जवानों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री शिवराज ने इस दौरान शौर्य स्मारक पर अमर ज्योति शौर्य स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को याद किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, "आज कारगिल विजय दिवस है. इसको लेकर पूरे देश का माथा गर्व से उन्नत है. कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तान ने चोरी से घुसपैठियों और अलग भेष में पाकिस्तानी सैनिक भेजे थे, लेकिन कारगिल की पहाड़ी पर एक ऐसा युद्ध हुआ था जिसमें दोनों सेनाएं बराबरी पर नहीं थे."(CM Shivraj paid tribute to martyrs on Kargil Diwas)