MP: साध्वी प्रज्ञा का बयान, गरबा-पंडाल में मुसलमानों को एंट्री नहीं, आसपास की दुकानों को भी हटाया जाए - एमपी गरबा में आईडी चेकिंग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 28, 2022, 6:46 PM IST

भोपाल। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में नवरात्रि के समय होने वाले गरबे के आयोजन को लेकर मंत्री ऊषा ठाकुर के बयान के बाद से सियासत तेज हो गई है. इस मामले में अब भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा का बयान सामने आया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मुस्लिमों को गरबा पंडाल में एंट्री नहीं देना चाहिए. सांसद ने कहा कि गरबा पंडाल के आसपास भी मुस्लिमों की दुकानें, उनकी वस्तुओं को भी बैन करना चाहिए. पूजा पद्धति शुद्ध मन से होती है और यह बात मैं शुद्ध मन से कह रही हूं. वहीं एमपी में मदरसों पर हो रही जांच पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मदरसों में किस प्रकार की शिक्षा जाती है, इससे पूरा भारत अभिभूत है. मदरसे हो या फिर गुरुकुल सभी जगह पढ़ाई ऐसी होना चाहिए, जो देश विरोधी ना हो. bhopal mp statement on garba pandal, sadhvi pragya statement on garba pandal, sadhvi pragya told muslims not entry in garba

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.