रोकर नहीं गाकर किसानों की CM Shivraj से गुहार, सुनो मामा शिवराज, सुन लो विनय हमारी - भोपाल के किसान ने लगाई सीएम शिवराज से गुहार
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बन आई, जिसने प्रदेश में तबाही ला दी है. बाढ़ की वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इस बात को किसानों ने सरकार तक पहुंचाने के लिए एक रास्ता निकाला है. किसानों ने फसलों के बर्बाद होने पर इसको गीत के रूप में पेश किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुंदेलखंड अंचल के दो किसानों ने गीत गाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है. देखें वीडियो MP Farmer Sung Song, Farmer Pleaded CM Shivraj by Singing Song, Bhopal Farmer Pleaded CM Shivraj