अनूपपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदइंतजामी आई सामने, डॉक्टर के अभाव में तड़पते दिखे घायल - अनूपपुर बस दुर्घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ से लगभग 10 किलोमीटर दूर अमरकंटक मुख्य मार्ग पर बुधवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिनमें से करीब आठ को जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया है. बस पलटने की वजह सड़क पर अचानक एक बैल का आ जाना बताया जा रहा है. बस की ठोकर लगने से बैल की मौत हो गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में घायलों के पहुंचने पर कोई डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं दिखा. डॉक्टरों के अभाव में मरीज दर्द से तड़पते हुए दिखाई दिए. वहीं जब डॉक्टर के आने के बाद मरीजों को वार्ड में शिफ्ट किया गया तो वहां के हालत और बदतर दिखाई दिए. बेड पर चादर तक नहीं थी. इस भीषण गर्मी में अस्पताल में पंखे नहीं चल रहे थे, कूलर था लेकिन उसमें पानी नहीं था. (injured suffering due to lack of doctor in anuppur hospital)