Mandsaur News: स्वच्छता अभियान के तहत कलेक्टर पहुंचे आदर्श ग्राम बालागुड़ा ,स्कूल परिसर में लगाई झाड़ू
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। स्वच्छता अभियान के तहत कलेक्टर गौतम सिंह आज दोपहर के वक्त आदर्श ग्राम बालागुड़ा पहुंचे. उन्होंने हाई स्कूल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीणों और स्कूली छात्रों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. सूखे एवं गीले कचरे के निस्तारण के अलावा उन्होंने सभी को प्लास्टिक की चीजों का उपयोग ना करने की भी अपील की. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने के बाद उन्होंने स्कूली छात्रों को रोजाना स्वच्छता का पालन करने संबंधी शपथ भी दिलाई. कार्यक्रम के बाद कलेक्टर ने खुद झाड़ू उठाते हुए स्कूल परिसर में झाड़ू भी लगाई. प्रदेश में 17 सितंबर से शुरु हुए विशेष अभियान के मद्देनजर कलेक्टर गौतम सिंह आज आदर्श ग्राम बालागुड़ा में पहुंचकर स्थानीय लोगों से रूबरू हुए. गांव में पंचायत और स्कूल प्रबंधन ने स्वच्छता अभियान संबंधी एक कार्यशाला का आयोजन किया था. पंचायत ने आज से घर घर कचरा एकत्र करने वाली बैटरी चलित वाहन का भी शुरुआत किया. कलेक्टर ने ग्रामीणों से आज की तरह हमेशा गांव को साफ सुथरा रखने की भी अपील की. Collector sweeps Balaguda school, Collector reached Mandsaur under swachhta campaign