ETV Bharat / state

एमपी बोर्ड परीक्षा वाले छात्रों के लिए जरूरी न्यूज, 25 फरवरी को GIS के दौरान ऐसे पहुंचे एग्जाम सेंटर - GIS AND MP BOARD EXAM 25 FEB

25 फरवरी को GIS के दौरान बच्चों को घर से एक घंटे पहले निकलना पड़ेगा. रूट डायवर्सन रहेगा, प्रवेश पत्र दिखाने पर नहीं रोकेगी पुलिस.

MP BOARD EXAMS 2025
25 फरवरी को GIS के दौरान भोपाल में रूट डायवर्सन रहेगा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 1:02 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं 25 फरवरी को इस कार्यक्रम का समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करने वाले हैं. जीआईएस में देश-विदेश से आने वाले करीब 15 हजार डेलीगेटस शामिल होंगे. इस दौरान ट्रैफिक जाम की स्थित न बने इसके लिए पुलिस ने जीआईस के दौरान डायवर्सन प्लान जारी किया है.

ऐसे में कुछ खास सड़कों से आम लोगों का जाना प्रतिबंधित रहेगा. लेकिन इसी दौरान 25 फरवरी से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा भी शुरू हो रही है. ऐसे बच्चों और अभिभावकों के साथ जिला प्रशासन व अन्य सरकारी एजेंसियां भी ऐसा प्लान बना रही हैं, जिससे जीआईएस के दौरान बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वालों को कोई परेशानी न हो.

BHOPAL GLOBAL INVESTOR SUMMIT 2025
भोपाल में GIS के दौरान रूट डायवर्सन (ETV Bharat)

प्रवेश पत्र दिखाने वालों को नहीं रोकेगी पुलिस

दरअसल 25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री भोपाल में रहेंगे, साथ ही देश-विदेश के कई वीआईपी और बड़े बिजनेसमेन शहर में रहेंगे. इनका मूवमेंट सुबह 7 से 10 के बीच सड़‌कों पर रहेगा. इधर, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से है. बच्चों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने का रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे है. लेकिन ट्रैफिक डायवर्सन व वीआईपी मूवमेंट के दौरान होने वाली परेशानियों से बचने के उन्हें परीक्षा केंद्र में एक से दो घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

GIS and MP Board Exam 25 Feb
25 फरवरी को छात्रों को घर से एक घंटे पहले निकलना पड़ेगा (ETV Bharat)

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जीआईएस के दौरान बोर्ड परीक्षार्थियों को एक से दो घंटे पहले घर से निकलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुलिस को भी निर्देशित किया गया है, कि वो बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाने वाले बच्चों को न रोकें जिससे वो समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें.

शुक्रवार से थानों में पहुंचेंगे पेपर

एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षाओं के पेपर शुक्रवार को थानों में जमा कर दिए जाएंगे. यह पेपर परीक्षा के दिन तीन घंटे पहले थानों से केंद्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधि के समक्ष ही निकाले जाएंगे. साथ ही कलेक्टर प्रतिनिधि की ट्रैकिंग मोबाइल ऐप के जरिए की जाएगी. राजधानी में टीटी नगर स्थित मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल से पेपर वितरण कार्य होगा.

प्रश्नपत्रों की होगी ऑनलाइन ट्रैकिंग

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी के मुताबिक- "हर थाने से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न-पत्रों ले जाने के लिए केंद्रवार कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है. केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि के द्वारा प्रश्नपत्रों को थाने से परीक्षा केंद्र तक ले जाते समय ट्रैकिंग की जाएगी. यह ट्रैकिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी." गौरतलब है कि इस बार 10वीं-12वीं परीक्षा में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे.

भोपाल: मध्य प्रदेश में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं 25 फरवरी को इस कार्यक्रम का समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करने वाले हैं. जीआईएस में देश-विदेश से आने वाले करीब 15 हजार डेलीगेटस शामिल होंगे. इस दौरान ट्रैफिक जाम की स्थित न बने इसके लिए पुलिस ने जीआईस के दौरान डायवर्सन प्लान जारी किया है.

ऐसे में कुछ खास सड़कों से आम लोगों का जाना प्रतिबंधित रहेगा. लेकिन इसी दौरान 25 फरवरी से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा भी शुरू हो रही है. ऐसे बच्चों और अभिभावकों के साथ जिला प्रशासन व अन्य सरकारी एजेंसियां भी ऐसा प्लान बना रही हैं, जिससे जीआईएस के दौरान बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वालों को कोई परेशानी न हो.

BHOPAL GLOBAL INVESTOR SUMMIT 2025
भोपाल में GIS के दौरान रूट डायवर्सन (ETV Bharat)

प्रवेश पत्र दिखाने वालों को नहीं रोकेगी पुलिस

दरअसल 25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री भोपाल में रहेंगे, साथ ही देश-विदेश के कई वीआईपी और बड़े बिजनेसमेन शहर में रहेंगे. इनका मूवमेंट सुबह 7 से 10 के बीच सड़‌कों पर रहेगा. इधर, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से है. बच्चों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने का रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे है. लेकिन ट्रैफिक डायवर्सन व वीआईपी मूवमेंट के दौरान होने वाली परेशानियों से बचने के उन्हें परीक्षा केंद्र में एक से दो घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

GIS and MP Board Exam 25 Feb
25 फरवरी को छात्रों को घर से एक घंटे पहले निकलना पड़ेगा (ETV Bharat)

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जीआईएस के दौरान बोर्ड परीक्षार्थियों को एक से दो घंटे पहले घर से निकलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुलिस को भी निर्देशित किया गया है, कि वो बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाने वाले बच्चों को न रोकें जिससे वो समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें.

शुक्रवार से थानों में पहुंचेंगे पेपर

एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षाओं के पेपर शुक्रवार को थानों में जमा कर दिए जाएंगे. यह पेपर परीक्षा के दिन तीन घंटे पहले थानों से केंद्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधि के समक्ष ही निकाले जाएंगे. साथ ही कलेक्टर प्रतिनिधि की ट्रैकिंग मोबाइल ऐप के जरिए की जाएगी. राजधानी में टीटी नगर स्थित मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल से पेपर वितरण कार्य होगा.

प्रश्नपत्रों की होगी ऑनलाइन ट्रैकिंग

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी के मुताबिक- "हर थाने से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न-पत्रों ले जाने के लिए केंद्रवार कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है. केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि के द्वारा प्रश्नपत्रों को थाने से परीक्षा केंद्र तक ले जाते समय ट्रैकिंग की जाएगी. यह ट्रैकिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी." गौरतलब है कि इस बार 10वीं-12वीं परीक्षा में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.