वन्य प्राणियों की प्यास बुझाने का इंतजाम, टैंकरों से भरवाया जा रहा जंगल में पानी के कुंड

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी अपनी रौद्र रूप में है. ग्वालियर में आज का तापमान 45 डिग्री के पार हो गया है. ऐसे में आम इंसानों के साथ-साथ वन्य प्राणियों के लिए यह मौसम परेशानी का सबब बना हुआ है. चिड़ियाघर के जानवरों के लिए प्रबंधन ने पहले से ही इंतजाम कर दिए थे, लेकिन जंगलों में खुले घूमने वाले प्राणियों के सामने खानपान और पानी का संकट मंडरा रहा है. इसी वजह से वन विभाग ने वन्य प्राणियों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकारी टैंकरों से जंगल में बने तालाबों में पानी भरने का काम शुरू कर दिया है. इससे इस भीषण गर्मी में वन्य प्राणियों को समय पर पानी मिल पाएगा. डीएफओ बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि घाटीगांव अभ्यारण क्षेत्र है और यह इलाका शुष्क रहता है. भीषण गर्मी की वजह से ग्वालियर के आसपास के जंगली इलाकों में जानवरों के लिए टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है. (gwalior water tanks filled with tanker) (gwalior water tanker for wild animals)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.