Khargone Nagar Palika: प्रमाण पत्र लेने के बाद कार्यकर्ताओ से मिलकर भावुक हुई नगर पालिका अध्यक्ष, छाया के छलके आंसू - जीत के बाद कार्यकर्ताओं से मिलीं छाया जोशी
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवारों के काबिज होने के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर आते ही बीजेपी कार्यकर्ताओ द्वारा किये गए स्वागत से अभिभूत होकर छाया जोशी भावुक हो गईं और खुशी के कारण उनके आंसू छलक आए. अपने आपको सँभालते हुए मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि, यह जीत खरगोन के मतदाताओं की जीत है. उन कार्यकर्ताओं की जीत है, जिन्होंने रात-दिन मेरा चुनाव मे साथ दिया. उन्होनें किए जाने वाले कार्यों को लेकर कहा कि, शहर की समस्याओं को दूर कर आम लोगो को राहत देना उनकी प्राथमिकता है.भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि, 'जिस तरह आज खरगोन और बड़वाह में नगरपालिका चुनावों मे सफलता मिली है. उसका श्रेय जिले के कार्यकर्ताओं और मेहनती पीएम और सीएम की जन हितैषी योजनाओं को दिया.