कटनी जिला चिकित्सालय की बत्ती गुल, भीषण गर्मी में तड़पते दिखे मरीज, जांच के सारे उपकरण हुए प्रभावित - कटनी अस्पताल की बिजली घंटों ठप
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। जिला चिकित्सालय में घंटों लाइट बंद रहने से मरीज परेशान होते रहे. जिला हॉस्पिटल की लाइट बंद होने से वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजन भीषण गर्मी की मार झेलते रहे. वहीं बिजली नहीं रहने से सोनोग्राफी, एक्सरे, पैथोलॉजी सहित अनेक कार्य तकरीबन कई घंटे तक प्रभावित रहा. आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर जनरेटर के सहारे चलता रहा. विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर बिना सूचना दिए शुक्रवार की सुबह करीब ग्यारह बजे से लाइट बंद कर दी गई. विद्युत सप्लाई कई घंटों तक बाधित रही जिससे अस्पताल में कंप्यूटर सहित जांच के सारे उपकरण प्रभावित हो गए और मरीजों को भटकना पड़ा. (Katni district hospital power cut)