1 महीने में दूसरी बार जिला अस्पताल में लोकायुक्त का छापा, विकलांग बोर्ड के कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा - कटनी विकलांग बोर्ड के कर्मचारी ने रिश्वत ली
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। जिला चिकित्सालय में लोकायुक्त ने महीने में दूसरी बार कार्रवाई की है. इससे पहले सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ एक बाबू को पैसों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. वहीं शुक्रवार को जिला अस्पताल के विकलांग बोर्ड में पदस्थ शशिकांत तिवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है. कर्मचारी पीड़ित कश्यप तिवारी के भाई से विकलांग सर्टिफिकेट का रिमूवल होने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. लोकायुक्त के निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया की पीड़ित पक्ष ने लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी की उससे विकलांग सर्टिफिकेट के रिमूवल के नाम पर 10हजार रुपए की मांग कर रहे थे. लोकायुक्त की टीम ने पैसे लेकर कश्यप को भेजा और जैसे ही उसने पैसे पकड़े तो टीम ने उस बाबू को रंगे हाथ दबोच लिया. lokayukta raid in katni district hospital, katni crime news, handicapped board employee arrest for taking bribe