लाठी से पीटकर किया दानव राज कंस का वध, 267 सालों से चली आ रही परंपरा - कंस मामा का वध
🎬 Watch Now: Feature Video
शहर की 267 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक परंपरा कंस वधोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया गया. चल समारोह को निरस्त करते हुए सांकेतिक रूप से देव और दानव का रूप में कलाकारों ने सोमवारिया बाजार में वाकयुद्ध का आयोजन किया गया. रात 12 बजे श्रीकृष्ण का रूप धरे कलाकार ने कंस के पुतले का वध किया.