Indore Viral Video: डीजे पर नाच रहे युवकों को लगा करंट, 1 की मौत चार गंभीर घायल, घटना का लाइव वीडियो आया सामने - Live video of electrocution in Indore goes viral
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। महू में डीजे की गाड़ी पर चढ़कर नाचने के दौरान पास से गुजर रहे बिजली के तारों सें अचानक युवकों को करंट लग गया. करंट लगने के कारण पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सिमरोल थाना प्रभारी के अनुसार, 'महू-सिमरोल रोड पर दो डीजे आमने सामने खड़े थे, जिस पर युवक नाच रहे थे. नाचने के दौरान डीजे के ऊपर खड़े युवक ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गए, जिसके चलते डीजे की गाड़ी पर करंट फैल गया. करंट फैलने से डीजे पर मौजूद पांच युवक झुलस गए, जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 4 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. युवकों को करंट लगने की सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा गया. वहीं घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बड़ी संख्या में युवक डीजे पर नाचते नजर आ रहे हैं. तभी अचानक एक-एक कर युवक नीचे गिरने लगते है. (Indore Viral Video)
Last Updated : Aug 8, 2022, 5:12 PM IST