Indore Traffic: 7 साल के बच्चे ने संभाला हाईकोर्ट चौराहे का ट्रैफिक, देखें वीडियो - Indore High Court Chauraha
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। ट्रैफिक पुलिस मैन रंजीत सिंह (Indore Traffic Police Ranjit Singh) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार वे 7 साल के बच्चे गर्वित शर्मा के साथ ट्रैफिक संभालते हुए नजर आये. बच्चा पिछले काफी दिनों से रंजीत सिंह को टीवी पर ट्रैफिक संभालते हुए देख रहा था. रंजीत सिंह से प्रभावित होकर जब गर्वित शर्मा उनसे (Indore Dancing Cop Ranjeet Singh) से मुलाकात करने हाईकोर्ट चौराहे पर पहुंचा, तो वह पूरी तरह से पुलिस की ड्रेस में था. इस दौरान रंजीत सिंह ने 7 साल के बच्चे गर्वित शर्मा (Garvit Sharma) से बातचीत की और ट्रैफिक नियमों के बारे में उसे जानकारी दी. इसके बाद खुद बच्चे ने चौराहे पर तैनात होकर ट्राफिक संभाला और लोगों को ट्रैफिक के प्रति अवेयर किया. इस दौरान जिन लोगों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, उनसे भी बच्चे ने नियमों का पालन करने की अपील की.