विवादों में बुल्डोजर कार्रवाई! आरोपी के जगह प्रशासन ने जमींदोज किया गरीब महिला का घर - मप्र प्रशासन ने गिराया गरीब महिला का घर
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। अपराधियों के खिलाफ मध्यप्रदेश में चल रही बुल्डोजर कार्रवाई के नाम पर कटनी जिला प्रशासन ने अपराधी का घर न तोड़कर उसकी रिश्तेदार बुजर्ग महिला के घर पर ही बुल्डोजर चला दिया. कार्रवाई देख रोते-बिलखते हुए बुजर्ग महिला तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के पैरों में गिर गई और कहती रही कि यह कोई अपराधी का घर नहीं है, इस घर के सभी कागजात उसके नाम है. मामले में तहसीलदार, एसडीएम और निगम प्रशासन ने पीड़िता की एक न सुनी और उसे जबरन घर से बाहर निकाल कर उसके घर का समान बाहर फेंक घर पर बुल्डोजर चला घर कर जमीदोज कर दिया. वहीं मामले में एडीएम प्रिया चंद्रावत ने कहा कि इस घर का नक्सा पास नहीं था इस लिए घर तोड़ा गया है.