इंदौर: राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया. डीएवीवी ने 22 में से 14 विधाओं में प्रथम स्थान हासिल किया. इसके साथ ही दो विधाओं में द्वितीय स्थान हासिल किया. इस प्रकार डीएवीवी इंदौर ने एक बार फिर युवा उत्सव में अपना दबदबा साबित किया.
विजेताओं को मिली ट्रॉफी और नगद पुरस्कार
राज्य स्तरीय युवा उत्सव में राजा मानसिंह कला एवं संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर रनर अप रहा. इसके अलावा लगभग सभी विश्वविद्यालयों ने किसी न किसी विधा में पुरस्कार हासिल किया. ट्रॉफी और मेडल के अलावा सफलता पाने वाले स्टूडेंट्स और टीम को राज्य शासन की ओर से प्रथम पुरस्कार के लिए 2500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1500 रुपये और तीसरे स्थान के लिए 1000 रुपये की नगद राशि मिली. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पूर्व कुलगुरु डॉ.आशुतोष मिश्रा, स्टूडेंट वेलफेयर डीन डॉ. एलके त्रिपाठी के अलावा डीएवीवी का समस्त स्टाफ अधिकारी फैकल्टी और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे
- इंदौर में विश्व की सबसे बड़ी एलुमनी मीट, जवाहर नवोदय विद्यालय का वर्ल्ड रिकॉर्ड
- युवान उत्सव में 12 यूनिवर्सिटी के छात्र हुए शामिल, स्टेट लेवल कंपटीशन का हो रहा आयोजन
- अमरकंटक में 3 दिन भव्य नर्मदा महोत्सव, धर्म-आस्था के साथ दिखेगा एडवेंचर खेलों का रोमांच
12 विश्वविद्यालयों के 800 प्रतिभागी शामिल हुए
उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में डीएवीवी इंदौर द्वारा 3 दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन किया गया. मेजबानी डीएवीवी ने की. इस राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रदेश के 12 विश्वविद्यालय के 800 से अधिक प्रतिभागी 22 विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में शामिल हुए. महू की विधायक उषा ठाकुर और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आतिथ्य में विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स और टीमों को पुरस्कृत किया गया.