Bulldozer in Action : सागर में अवैध होटल पर चला बुलडोजर, जानलेवा हमले के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई - sagar administration bulldozed criminals illegal construction
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। एमपी में लगातार अवैध अतिक्रमण पर शिवराज सरकार का बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सागर के गढ़ाकोटा स्थित आलीशान होटल को जमींदोज कर जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. धारा 307 के आरोपियों के आलीशान होटल को जमींदोज किया गया. दोनों आरोपियों ने 50 डिसमिल और 6 हजार स्क्वायर फीट की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था और इस पर होटल निर्माण किया था. जमीन की कीमत करीब दो करोड़ रूपए बताई जा रही है. तीन दिन पहले दोनों आरोपियों ने गल्ला व्यापारी नवीन जैन के घर में घुसकर चाकू से हमला किया था. गंभीर हालत में गल्ला व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी मामले में गढ़ाकोटा प्रशासन के द्वारा गढ़ाकोटा दमोह रोड पर बनी आरोपियों की आलीशान होटल पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही पुलिस ने संदेश दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.(MP administration strict action against criminals) (Bulldozer on illegal hotel Sagar)