Heavy Rain In Sagar: पहली ही बारिश में सागर हुआ जलमग्न, कई इलाकों और घरों में घुसा पानी, स्मार्ट सिटी पर फूटा लोगों का गुस्सा - सागर स्मार्ट सिटी की खुली पोल
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) में शामिल सागर के निर्माण कार्यों की पहली ही बारिश में पोल खुल गई. रविवार को सागर में हुई बारिश से कई रहवासी इलाके जलमग्न हो गए. कई जगह घरों में पानी भर गया. पहली ही बारिश में शहर का हाल देखकर लोग आग बबूला हो गए हैं और इसका ठीकरा स्मार्ट सिटी (Sagar Smart City) के निर्माण कार्यों पर फोड़ा. शहर के मधुकर शाह वार्ड में तो लोगों ने जलभराव के कारण चक्का जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि आज शहर के जो हालात हैं, वह कभी नहीं हुए हैं. 2005 में जब सागर में भारी बारिश हुई थी और तालाब भी ओवरफ्लो हो गया था तब भी शहर के इन इलाकों में पानी नहीं भरा था.(Heavy rain in Sagar) (Sagar Roads and many areas submerged) (Rain water entered Houses in sagar)