मुरैना में नहीं थम रही हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर अब स्वतः एक्शन ले रही पुलिस - मुरैना में जोरदार फायरिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। कलेक्टर और एसपी के आदेश के बाद भी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग बंद नहीं हो रही. तीन एफआईआर के बाद भी बागचीनी थाना क्षेत्र के हवेलीपुरा में 315 बोर की बंदूक से फायरिंग का नया वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बागचीनी थाना पुलिस ने गांव में हर्ष फायर कर रहे युवक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने पुलिस का सहयोग नहीं किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को सर्च करने के मामले में सरपंच, सचिव, जीआरएस से लेकर कोटवार की मदद ली जाएगी. वहीं युवक की पहचान होने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. (harsh firing in Morena)