Har Ghar Tiranga Abhiyan: शिवपुरी के स्कूली बच्चों ने बनाई 75वीं वर्षगांठ की आकृति, आम जनता से अपील - शिवपुरी 75वीं वर्षगांठ की आकृति
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। इस समय पूरा देश अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है. यही वजह है कि आज 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत शिवपुरी के बीटी पब्लिक स्कूल बदरवास में छोटे बच्चों ने अपना योगदान देते हुए शानदार आकृति बनाई. इस आकृति को बनाने में विधालय के लगभग 300 विधार्थियों ने एकजुट होकर तीन गोलों के बीच 75 लिखकर तिरंगा लहराया. इस मौके पर बच्चों में उत्साह देखा गया. इस दृश्य को स्कूल प्रबंधन द्वारा ड्रोन कैमरे से सूट करवाया गया है. स्कूली बच्चों की काफी सराहना की गई है. वहीं बच्चों में देश भक्ति का जज्बा बढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंधन के साथ ही बच्चे के परिवार वालों सहित क्षेत्रीय लोगों ने भी सराहना की. इस अवसर पर बीटी स्कूल बदरवास के शिक्षकों और संचालक घनश्याम शर्मा ने सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की. (Har Ghar Tiranga Abhiyan) (Shivpuri Tiranga Yatra)