शिवराज के मंत्री के बोल, धरती पर होगा क्षत्रियों का राज, वीडियो वायरल - धरती पर होगा क्षत्रियों का राज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। दशहरा के मौके पर क्षत्रिय समाज की बैठक में मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मंत्री ओपीएस भदोरिया पूरी धरती पर क्षत्रियों का राज लाने की बात करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं बीजेपी सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया दावा कर रहे हैं कि चाहे किसी दल का नेता हो क्षत्रिय होगा तो समर्थन करेंगे. मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया पर क्षत्रियों का राज्य कायम करना है तो एकता लानी होगी. बता दे ग्वालियर में क्षत्रिय समाज के दशहरा मिलन समारोह में मंत्री ओपीएस भदोरिया मंच से भाषण दे रहे थे. वहीं उनका कहना है कि हमारे समाज का नेता कैसा भी हो उस पर किसी तरह की टिप्पणी या कार्रवाई बर्दाश्त नहीं. gwalior political news, ops bhadoria told rule of kshatriya society