Gwalior news पूर्व संगठन मंत्री ने ग्वालियर पहुंचकर सभी पार्षदों से की चर्चा, सामने आईं कई चौंकाने वाली बातें - पूर्व संगठन मंत्री जयपाल चावड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी जो मेयर सीट को हार गई थी. अब उन सीटों पर मंथन का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री रहे जयपाल चावड़ा ने आज ग्वालियर में पार्षदों की क्लास ले ली है. चावड़ा ने बीजेपी के नेताओं से वन टू वन बात की है. तो वहीं मेयर पद की प्रत्याशी रही सुमन शर्मा से भी मुलाकात की है. सभी से मुलाकात बंद कमरे में हुई है. जिसके बाद कई चौंकाने वाली बातें बाहर निकल कर सामने आई है. जिससे अब जिला संगठन में हलचल मची हुई है. ग्वालियर के मुरार सर्किट हाउस पर मौजूद ये बीजेपी के पार्षद है इन लोगों पर आरोप लग रहे थे कि उन्होंने नगर निगम के चुनाव में सिर्फ अपने लिए वोट मांगा है. मेयर के लिए वोट नहीं मांगा. जिसके चलते ग्वालियर में बीजेपी की मेयर सुमन शर्मा एक बड़े अंतर से कांग्रेस के प्रत्याशी से हार गई हैं. यह पहली बार है, जब बीजेपी की मेयर कांग्रेस के प्रत्याशी से हार गई है. जिसको लेकर बीजेपी के पार्षदों की परेड कराई जा रही है.gwalior news,former organization minister Jaipal Chavda
Last Updated : Aug 26, 2022, 7:09 PM IST