बीच सड़क पर भिड़े दो बड़े शराब कारोबारी, चले लात-घूंसे, पुलिस देखती रही तमाशा - ग्वालियर के शराब कारोबारियों में सड़क पर झड़प
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। दो शराब ठेकेदारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दोनों शराब ठेकेदार मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस से भी बदमाश बदसलूकी करते नजर आए. इसके बाद भी पुलिस थाने में किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया, इसकी वजह शराब कारोबारियों की दबंगई बताई जा रही है. इस मामले को लेकर अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. (Gwalior Liquor traders clashes) (Gwalior liquor traders fight with police)