Mandsaur Crocodiles Rescue: गरोठ में मगरमच्छ की दहशत, वन विभाग की टीम ने देर रात किया सफल रेस्क्यू - Mandsaur 5 feet crocodile rescue
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। गरोठ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 5 फीट का मगरमच्छ आ जाने से शिक्षकों में भय का माहौल छा गया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. (Government Excellence School) गरोठ वन विभाग रेंजर द्वारा रेस्क्यू टीम को तैयार कर उत्कृष्ट विद्यालय गरोठ भेजी गई. (Mandsaur Crocodiles Rescue) रस्सी के फंदे का जाल बनाकर मगरमच्छ का रेस्क्यू शुरू किया गया. जो लगभग 12:30 बजे तक चला इसके बाद मगरमच्छ पर रेस्क्यू टीम ने काबू पाया और उसे सुरक्षित गांधी सागर जल अभ्यारण में छोड़ा गया. बताया गया कि, मगरमच्छ की दहशत से ग्रामीण हमेशा परेशान रहते हैं. पूर्व में भी एक व्यक्ति पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था.